Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGrand Procession of Maharshi Valmiki Celebrated with Enthusiasm in Kanth

कांठ::नगर में आज निकलेगी महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा

Moradabad News - कांठ में नवयुवक वाल्मीकि कमेटी के तत्वावधान में 31वीं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा महर्षि वाल्मीकि मंदिर से प्रारंभ होकर रविदास मंदिर तक जाएगी। इस दौरान भगवानों की झांकियां और नृत्य का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 16 Oct 2024 08:14 PM
share Share
Follow Us on

नवयुवक वाल्मीकि कमेटी के तत्वावधान में श्री कमलेश्वर भगवान महर्षि वाल्मीकि 31वीं शोभायात्रा आज बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर कांठ के मान नगर स्थित श्री वाल्मीकि मंदिर से शोभायात्रा प्रतिवर्ष की भांति इस बार गुरुवार को निकाली जाएगी। शोभायात्रा में भव्य रथ पर महर्षि वाल्मीकि , भगवान श्री शिव, भगवान श्री गणेश, श्री राधा कृष्ण, श्री राम दरबार अखाड़ा सहित नृत्य और तांडव आदि की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी। शोभायात्रा महर्षि वाल्मीकि मंदिर से प्रारंभ होकर रविदास मंदिर होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। कमेटी पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात मां भगवती का विशाल जागरण किया गया, जिसका शुभारंभ अजयवीर सिंह चौहान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कांठ द्वारा किया गया। गुरुवार को प्रातः हवन और दोपहर जनसभा एवं शाम शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

-----------------

एचआईवी एड्स की रोकथाम को दिलाई शपथ

फोटो कांठ 1 शपथ दिलाते प्रधानाचार्य

कांठ। नगर के महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम दिवस के अवसर पर एचआईवी एड्स की रोकथाम हेतु शपथ दिलाई गई।

अंतरराष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह के अंतर्गत आज 16 अक्टूबर को नगर के महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में संक्रमण की रोकथाम के महत्व के बारे में जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह ने कहा कि इन सब गतिविधियों तथा हम सब का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण को फैलने से रोकना और संक्रमण मुक्त स्वस्थ समाज की दिशा में काम करना है तथा समाज को भी एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करना है। प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों को एचआईवी मुक्त बनाए जाने हेतु जागरूकता शपथ दिलाई। शपथ समारोह में विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पदम सिंह, भानु प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, पीतांबर सिंह, उषा सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

--------------

मंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए पांच छात्रों का चयन

फोटो कांठ 2, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के चयनित छात्र व स्टाफ

कांठ। मंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज पट्टी मौढा पांच छात्रों का चयन होने पर प्रधानाचार्य तथा समस्त स्टाफ ने बधाई दी एवं सम्मानित किया।

आठ अकतूबर से 10 अक्टूबर तक मुरादाबाद के पारकर इंटर कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज पट्टी मौढा के छात्रों ने खेल शिक्षक पदम सिंह की दिशा निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में कक्षा 12 के छात्र सत्यम ने गोला फेक में प्रथम, निशांत पवार ने भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त जे गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया तो वहीं कक्षा 12 के छात्र रजनीश ने तार गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। जूनियर वर्ग में कक्षा 12 के छात्र दीपांशु यादव ने तार गोला में द्वितीय वंश त्यागी ने गोला फेक में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह ने जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर तथा मंडल स्तर पर चयनित होने पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के खेल शिक्षक पदम सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक रामपुर में आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।

-----------------

ग्यारह डायरेक्टर आज चुनेंगे सभापति और उपसभापति

कांठ। सहकारी गन्ना विकास समिति कांठ में गत 3 अक्टूबर को 11 डायरेक्टर निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जो 17 अक्टूबर यानि आज होने वाले चुनाव में अपने सभापति का चुनाव करेंगे।

सत्रह अकतूबर को यहां किसानों द्वारा किए गए काफी हंगामे एवं प्रदर्शन के बाद समिति क्षेत्र के ग्राम कुचावली से गौरव कुमार, ग्राम कुरी रवाना से संजय कुमार, ग्राम सलेमपुर से महिपाल, माननगर कांठ से अंजू देवी, ऊमरी कलां से सुरेंद्र सिंह, ग्राम भेंडी फरीदपुर से समरपाल सिंह, ग्राम बीबीपुर से पुष्पा देवी, अगवानपुर से संजय कुमार, ग्राम रसूलपुर चौराहा से सचिन कुमार, ग्राम सिरसा ठाठ से राहुल कुमार, ग्राम शेखपुरा से ऊधम सिंह सहित कुल 11 निर्विरोध डायरेक्टर चुने जा चुके हैं, जो अपने सभापति और इसके बाद उपसभापति का चुनाव करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें