Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGovernor Anandiben Patel Visits Moradabad to Explore Brass Products and Export Items

मुरादाबाद की दस्तकारी की मुरीद हुईं राज्यपाल

Moradabad News - उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुरादाबाद में पीतल उत्पादों का दौरा किया। उन्होंने डिनर सेट और विदेशी एक्सपोर्ट आइटम की सराहना की। राज्यपाल निजी दौरे पर आई थीं और गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 16 March 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद की दस्तकारी की मुरीद हुईं राज्यपाल

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुरादाबाद पहुंचकर पीतल उत्पाद देखे। उन्होंने पीतल, कांसे समेत कई तरह की धातुओं के डिनर सेट देखे। इसके अलावा विदेशों में भेजे जाने वाले तमाम एक्सपोर्ट आइटम को देख कर उनकी तारीफ की। राज्यपाल अपनी बेटी के साथ यहां पहुंची हैं। वह पहले निजी दौरा करेंगी इसके बाद गुरु जंभेश्वर विश्व विद्यालय से संबंधित समीक्षा करेंगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हेलीकाप्टर से सीधे सर्किट हाउस उतरीं। इसके बाद वह दिल्ली रोड स्थित जैन मेटल शिल्प ग्राम पहुंचीं। यहां उन्होंने डिनर सेट समेत कई तरह के आइटम देखे। पीतल नगरी में पहले भी वह कुछ एक्सपोर्ट फर्मों का दौरा कर चुकी हैं। इस बार चार एक्सपोर्ट फर्मों का निजी दौरा बनाकर वह आईं हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को जैन मेटल के नमन जैन ने कई तरह के आइटम दिखाए। राज्यपाल ने इसके साथ ही मार्क इंपेक्स और जेएस इंटरनेशनल फर्मों में उन्होंने विदेशों में भेजे जाने वाले कई तरह के सजावटी आइटम देख कर तारीफ की। इस दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार भी उनके सात मौजूद रहे। बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान भी एक्सपोर्ट फर्मों में पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।