Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGovernment Introduces Academic ID for Anganwadi Children Under New Education Policy

अब आंगनबाड़ी के बच्चों की बनेगी विभागीय आईडी

Moradabad News - अब आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चों को भी स्कूली विद्यार्थियों की तरह अपार पहचान पत्र मिलेगा। शिक्षा मंत्रालय ने इस योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत, बच्चों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 9 Jan 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on

आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चों को भी अब स्कूली विद्यार्थियों की तरह अपार (आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री) पहचान पत्र से लैस किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय महिला बाल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर इस पहल पर तेजी से काम करने में जुटा है। मंत्रालय ने इस पहल के संकेत तब दिए हैं जब नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत स्कूली शिक्षा का ढांचा पूरी तरह से बदल गया है। फाउंडेशन स्तर पर बच्चों को शुरुआत के तीन साल तक आंगनबाड़ी या बालवाटिका में पढ़ाई करनी होती है। ऐसे में बच्चों पर प्रारंभिक स्तर से ही निगरानी बढ़ाने को लेकर शिक्षा मंत्रालय का फोकस है। शिक्षा मंत्रालय ने हालांकि यह प्रयास नए स्कूली ढांचे के तहत जुटाए जाने वाले आंकड़ों को ध्यान में रखकर शुरू किया है। अब तक प्राइमरी शिक्षा की शुरुआत पहली कक्षा से होती रही है, लेकिन नई व्यवस्था में अब इसकी गणना फाउंडेशन स्तर की शुरुआत से होनी है।

शिक्षा विभाग से जुड़े उच्च अधिकारियों की मानें तो स्कूली स्तर पर अब तक देशभर के नौ करोड़ छात्रों को अपार आइडी के दायरे में लाया जा चुका है। बाकी छात्रों को भी इससे तेजी से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। बताया जा रहा है कि सभी छात्रों की अपार आइडी तैयार होने से देश के किसी भी हिस्से में विद्यार्थियों के पढ़ाई के लिए जाने पर उन्हें आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। अभी आंगनबाडी में पढ़ने वाले बच्चे इस दायरे  में  नहीं  हैं।

विभाग में पंजीकृत बच्चे

----------------

कुल बच्चे-267483

कुल केंद्र- 2770

छह माह से तीन साल-151744

तीन से पांच साल-91628

पांच से छह साल-19875

फोटो--

विभाग अभी विभिन्न वर्ग के लाभार्थियों को आधार से जोड़ने के प्रयास में पूरी तरह सफल नहीं हो पाया है। अब नए साल में ऐप पर फेस के आधार पर लाभार्थी का वेरीफिकेशन होगा। अपार आईडी को लेकर विभाग की ओर से अभी पत्र नहीं मिला है। आदेश के आधार पर यह लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

-जानकी देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें