Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGovernment Hospitals to Improve Medicine Availability at PM Jan Aushadhi Centers

अस्पतालों में जन औषधि की उपलब्धता बढ़ेगी

Moradabad News - सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता बढ़ेगी। मुरादाबाद सहित पश्चिमी यूपी के अस्पतालों में दवाओं की कमी से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी। नई एजेंसी के चयन तक दवाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 15 Jan 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी अस्पतालों के परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता बढ़ने जा रही है। दवा की कमी से जूझ रहे मरीजों को इससे राहत मिलेगी। मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के सरकारी अस्पतालों में संचालित जन औषधि केंद्रों पर दवाएं पहुंचाने का ठेका लेने वाली एजेंसी को निष्प्रभावी कर दिया गया है। इस एजेंसी की कथित खराब कार्यप्रणाली के चलते केंद्रों पर दवाओं की सुचारू आपूर्ति में दिक्कत आ रही थी। जिला अस्पताल स्थित जन औषधि केंद्र के संचालक वरुण चौहान ने बताया कि नई एजेंसी का चयन होने तक दवाएं मंगाने का इंडेंट डिस्ट्रीब्यूटर को भेजे जाने पर वहीं से दवा सप्लाई कर दी जाएगी। निजी स्तर पर संचालित जन औषधि केंद्रों पर दवाओं की आपूर्ति को लेकर यही व्यवस्था लागू है। उन केंद्रों पर दवाओं की कमी जैसी दिक्कत नहीं आ रही है। सरकारी अस्पतालों में संचालित जनऔषधि केंद्रों पर दवाएं सप्लाई करने का ठेका लेने वाली एजेंसी जब इंडेंट मंजूर करती थी तभी डिस्ट्रीब्यूटर की तरफ से दवाओं की आपूर्ति हो रही थी। ऑर्डर को मंजूर करने में एजेंसी की तरफ से कथित रूप से दिखाई जाने वाली मनमानी के चलते ही केंद्रों पर दवा आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें