अगले साल गांव के स्टेडियम से निखरेंगी प्रतिभाएं
Moradabad News - गांवों में फुटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट के खिलाड़ियों के विकास के लिए 40 स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। प्रत्येक स्टेडियम पर लगभग 7.72 लाख रुपये खर्च होंगे। इस योजना का कार्य युवा विकास एवं क्रीड़ा...
अब गांव की माटी में फुटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट के खिलाड़ी निखरेंगे। इसके लिए स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक स्टेडियम के निर्माण में सरकार सात लाख 72 हजार, 56 हजार रुपये खर्च कर रही है। जिले भर में 40 स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। युवा विकास एवं क्रीड़ा विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य सरकार ने इसके लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की है। स्टेडियम में रनिंग ट्रैक बनेगा और योग के लिए अलग से शेड का निर्माण कराया जा रहा है। जनपद के आठ ब्लाकों में यह योजना क्रियान्वित की जा रही है। मनरेगा के मजदूरों को इस कार्य में काम के अवसर भी मिल रहे हैं। सरकार की ओर से गांव की मिट्टी से फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और क्रिकेट के प्लेयर तैयार करने की योजना है।
जिला विकास अधिकारी सुमित यादव ने बैठक में इस कार्य की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में पांच-पांच स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। युवा विकास दल के बीओ भगवान दास कहते हैं कि ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव पर कार्य हो रहा है। तीन एकड़ के क्षेत्रीय विकास वाले स्टेडियम में खिलाड़ी निखरेंगे। सितंबर महीने से कार्य शुरू है। इस कार्य में एक साल का समय लगेगा। यानी की अगले साल जनवरी माह में यह कार्य पूरा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।