Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGovernment Builds 40 Stadiums for Football Volleyball and Cricket Players in Villages

अगले साल गांव के स्टेडियम से निखरेंगी प्रतिभाएं

Moradabad News - गांवों में फुटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट के खिलाड़ियों के विकास के लिए 40 स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। प्रत्येक स्टेडियम पर लगभग 7.72 लाख रुपये खर्च होंगे। इस योजना का कार्य युवा विकास एवं क्रीड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 17 Jan 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on

अब गांव की माटी में फुटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट के खिलाड़ी निखरेंगे। इसके लिए स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक स्टेडियम के निर्माण में सरकार सात लाख 72 हजार, 56 हजार रुपये खर्च कर रही है। जिले भर में 40 स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। युवा विकास एवं क्रीड़ा विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य सरकार ने इसके लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की है। स्टेडियम में रनिंग ट्रैक बनेगा और योग के लिए अलग से शेड का निर्माण कराया जा रहा है। जनपद के आठ ब्लाकों में यह योजना क्रियान्वित की जा रही है। मनरेगा के मजदूरों को इस कार्य में काम के अवसर भी मिल रहे हैं। सरकार की ओर से गांव की मिट्टी से फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और क्रिकेट के प्लेयर तैयार करने की योजना है।

जिला विकास अधिकारी सुमित यादव ने बैठक में इस कार्य की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में पांच-पांच स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। युवा विकास दल के बीओ भगवान दास कहते हैं कि ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव पर कार्य हो रहा है। तीन एकड़ के क्षेत्रीय विकास वाले स्टेडियम में खिलाड़ी निखरेंगे। सितंबर महीने से कार्य शुरू है। इस कार्य में एक साल का समय लगेगा। यानी की अगले साल जनवरी माह में यह कार्य पूरा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें