ब्लॉक सहसपुर में गोदभराई और अन्नप्राशन कराया
Moradabad News - ब्लॉक में बाल विकास विभाग बिलारी के ओर से अन्नप्राशन व गोदभराई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बीडीओ वीरेंद्र सिंह, सीडीपीओ सुरेंद्र...
बिलारी। ब्लॉक में बाल विकास विभाग बिलारी के ओर से अन्नप्राशन व गोदभराई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बीडीओ वीरेंद्र सिंह, सीडीपीओ सुरेंद्र पाल सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष केके गुप्ता, नगर महामंत्री महिला मोर्चा गीता शर्मा, आशा आंगनबाड़ी और गांव की अन्य महिलाओं के साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं ने हिस्सा लिया।
सोमवार को बीडीओ वीरेंद्र सिंह और नगर अध्यक्ष केके गुप्ता, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष गीता शर्मा ने छह माह पूरे कर चुके बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कार्यक्रम की शुरुआत की। आंगनबाड़ी कार्यकत्री और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ढोलक की थाप पर सोहर गाए। सीडीपीओ सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया अन्नप्राशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समय से बच्चों में ऊपरी आहार की शुरुआत करना है। कार्यक्रम के दौरान चुनरी ओढ़ाकर टीका लगाकर महिला की गोदभराई की रस्म पूरी की। इस दौरान मुख्य सेविका ओमवती, सहसपुर, बिचोला, नगलिया जट की आंगनबाडी कार्यकत्री मधु कुमारी, मधु मिनी, सुनीता, विनीता, अलका, रेखा, रीना, बीना, अनीता, शशि, सरोज और हेमवती आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।