टीएमयू स्टूडेंट्स ने ग्लोबल वार्मिंग के प्रति किया जागरूक
Moradabad News - मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग (टीपीसीओएन) अमरोहा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा
मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग (टीपीसीओएन) अमरोहा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से गुरेठा में ग्लोबल वार्मिंग और उससे जुड़े स्वास्थ्य खतरों के बार में रोल प्ले-भूमिका के जरिए ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों और बचाव के उपायों को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया। नाटक की थीम ग्लोबल वार्मिंग के कारण, प्रभाव और समाधान रही। इससे पूर्व स्टूडेंट्स ने जागरूकता रैली भी निकाली। यहां टीपीसीओएन की प्राचार्या प्रो. श्योली सेन, गुरेठा के ग्राम प्रधान राजेश, समन्वयक मुकुल कुमार, फैकल्टी विजय पुरी गोस्वामी, यश शर्मा, शशि राजपूत, गुड्डी सैनी, आकांक्षा शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।