अस्पताल में युवती की मौत, परिजनों का हंगामा
Moradabad News - ठाकुरद्वारा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान डायरिया से पीड़ित युवती की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा...
ठाकुरद्वारा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान डायरिया से पीड़ित युवती की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
जनपद बिजनौर के शेरकोट निवासी रियासत अली की बेटी शबनम जहां को डायरिया होने पर उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। चिकित्सक ने युवती के परिवार जनों को समझाया की अस्पताल के चिकित्सकों की कोई कमी नहीं है। परिजनों को यदि कोई शिकायत है तो युवती का पोस्टमार्टम करा लिया जाए। यह सुनते ही युवती के परिवार जन शांत हो गए और युवती के शव को बिना शिकायत किए वापस ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।