खोदी गई सड़क से 15 हजार की आबादी परेशान
Moradabad News - कटघर के शिवपुरी में गैस पाइपलाइन डालने के दौरान सड़कें खोदी गई हैं। तीन महीने से अधिक समय बीतने पर भी सड़कें ठीक नहीं हुई हैं, जिससे 15 हजार की आबादी परेशान है। धूल और ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण लोग...

कटघर के शिवपुरी में गैसपाइप लाइन डालने के नाम पर सड़कें खोदी गई हैं। तीन माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी सड़क को ठीक नहीं करवाया गया। धूल और ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण करीब 15 हजार की आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क से उड़ रही धूल के कारण लोगों के फेफड़े बीमार हो रहे हैं। लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वाहन भी बदहाल सड़क में फंसकर पलट रहे हैं। सुबह-शाम पानी का प्रेशर होने पर जलभराव भी हो जाता है। इससे स्थानीय लोगों में गैस पाइप लाइन डालने वाले ठेकेदारों के खिलाफ गुस्सा है।
उनका कहना है कि सड़क पर गड्ढों के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को रही है। गिरकर चोटिल होना तो यहां आम बात हो गई है। बात करने पर ठेकेदार पाइप लाइन डालने की अनुमति होने का हवाला देते हैं। ढाई माह से परेशानियों से जूझ रहे हैं। यहां रहने वाले अंबरीश अग्रवाल, तरुझा गुप्ता, शोभित अग्रवाल, पीके गोस्वामी ने बताया कि लोगों को परेशानियों से गुजना पड़ रहा है। क्षेत्रीय पार्षद विवेक शर्मा ने महापौर और नगर आयुक्त से वार्ता कर समस्या का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी ओर मेयर ने कहा टोरंट गैस के अधिकारियों ने जल्द ही सड़कों को ठीक कराए जाने का आश्वासन दिया है। कुछ जगहों पर सड़क ठीक किए जाने का काम शुरू किया गया है। जल्द ही सड़कें ठीक करा दी जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।