Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादGangster Arjun Singh Arrested Under Gangster Act with 25 000 Reward

गैंगस्टर के इनामी आरोपी को मझोला पुलिस ने भेजा जेल

मझोला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 25 हजार के इनामी आरोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया। अर्जुन 21 जून से फरार था जब उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 9 Sep 2024 04:39 PM
share Share

मझोला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 25 हजार के इनामी आरोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी 21 जून को केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि 21 जून को तत्कालीन इंस्पेक्टर केके वर्मा ने गिरोह बनाकर नशे के सामान और अवैध शस्त्र की तस्करी करने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इसमें भगतपुर के गांव गैंग लीडर अर्जुन सिंह के साथ ही उसके सहयोगी अगवानपुर के ताहरपुर निवासी मोईन खान उर्फ रोसी, बैंक कालोनी खुशहालपुर मझोला निवासी वरुण ठाकुर, अगवानपुर के रेती मोहल्ला निवासी मोहम्मद आसिफ व जुवैद मिर्जा को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में कुछ आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए थे। जबकि सरगना अर्जुन सिंह फरार चल रहा था। एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि सोमवार को एसआई देवेंद्र कुमार की टीम ने आरोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें