Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGang Rape Case Filed Against Six Accused in Mughalpura Police Station

महिला से गैंगरेप, कोर्ट के आदेश पर छह पर केस दर्ज

Moradabad News - मुगलपुरा थाना पुलिस ने संभल निवासी महिला की शिकायत पर गैंगरेप और धमकी देने के मामले में तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे पैसे के विवाद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 10 Jan 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on

मुगलपुरा थाना पुलिस ने संभल निवासी तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। यह मुकदमा संभल की ही रहने वाली महिला की तहरीर पर कोर्ट के आदेश से लिखा गया है। संभल निवासी महिला के अनुसार कोर्ट पूर्वी आनंद विहार कालोनी निवासी विपुल गुप्ता से पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा है। पीड़िता ने आरोपी को कानूनी नोटिस दिया था। आरोप है कि नोटिस देने से आरोपी विपुल गुप्ता उससे रंजिश रखने लगा और उसके पीछे गुंडे लगवा दिये। पीड़िता ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि बीते 31 मई 2023 को शाम करीब सात बजे वह अपनी बेटी के साथ लालबाग काली मंदिर पर दर्शन करने आई थी। वहां से लौट रही थी तभी मुगलपुरा क्षेत्र में मदरसा रोड पर कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि उसने गाली देने से मना किया तभी पास ही खड़ी गाड़ी अमित गुप्ता, उसका भाई विपुल गुप्ता और संभल के महमूख सराय निवासी नितिन वर्मा उतर कर आ गए। आरोपियों ने खींचतान करते हुए बुरी नीयत से पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए। आरोप है कि बाद में उसे गाड़ी में डाल कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। चीखपुकार मचने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। आरोपियों ने धमकी दी कि मुकदमा वापस ले ले और अपने रुपये भूल जा वरना जान से मार देंगे। पीड़िता के अनुसार वारदात के बाद उसने मुगलपुरा थाने से लेकर एसएसपी ऑफिस तक शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर कोर्ट में अर्जी लगा दी। जहां से एफआईआर का आदेश हुआ। इस संबंध में एसओ मुगलपुरा कुलदीप कुमार तोमर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर कोर्ट के आदेश से तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, छेड़छाड़ और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें