फिट इंडिया मूवमेंट के रूप में मनाई जाएगी गांधी जयंती
गांधी जयंती के उपलक्ष्य को फिट इंडिया मूवमेंट के रूप में मनाया जा रहा है। इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ ही एनसीसी कैडेट्स भी ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं।...
गांधी जयंती के उपलक्ष्य को फिट इंडिया मूवमेंट के रूप में मनाया जा रहा है। इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ ही एनसीसी कैडेट्स भी ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। कोरोना जागरूकता को लेकर भी निरंतर एनएसएस व एनसीसी की ओर से संदेश दिया जा रहा है।
हिन्दू कॉलेज एनएसएस छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी, डॉ बीना कुमारी के निर्देशन में फिट इंडिया अभियान के तहत योग व सेहतमंद रहने के टिप्स दिए गए। मेघा शर्मा, शगुन दिवाकर, पूर्वी शर्मा, मुस्कान ने सहभागिता की। इसके अलावा स्वयंसेविकाओं ने योगासन के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए। एनसीसी के माध्यम से भी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के जरिए सेहतमंद रहने के साथ ही कोरोना के प्रति जागरूकता की अलख जगाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।