अपने कर्तव्यों का पालन करना ही गांधी-शास्त्री के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
स्प्रिंगफील्ड्स विद्यालय में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। नीरू जेटली और डॉ. प्रतीक्षा दीक्षित ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। छात्र संयम चौधरी ने शास्त्री की कविता पेश की, जबकि...
स्प्रिंगफील्ड्स विद्यालय में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में समस्त शिक्षकों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। स्प्रिंगफील्ड्स एजुकेशनल सोसायटी की अध्यक्ष नीरू जेटली व प्रधानाचार्या डॉ. प्रतीक्षा दीक्षित ने गांधी व शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर नीरू जेटली ने कहा कि यदि हम भी इन महान विभूतियों की तरह समाज व अपने कर्मक्षेत्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन पूरी सत्यनिष्ठा के साथ करेंगे तो यही हमारे लिए उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कक्षा 10 के छात्र संयम चौधरी ने कविता के माध्यम से लाल बहादुर शास्त्री के जीवन को दर्शाया। कक्षा 10 की छात्रा खुशबू ने सत्य-अहिंसा पर आधारित एक शानदार कविता प्रस्तुत की। संचालन वाणी ने किया। इस मौके पर शालिनी शर्मा आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।