Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादGandhi and Shastri Jayanti Celebrations Navratri Preparations in Kanth

कांठ में मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वहीं, नवरात्र की पूर्व संध्या पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 2 Oct 2024 08:55 PM
share Share

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में दोनों महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। डीएसएम इंटर कॉलेज, बिहार आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट), तहसील कांठ, थाना कांठ, नगर पंचायत कांठ, नगर पंचायत उमरी कलां, सहकारी गन्ना विकास समिति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ आदि में गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। दोनों महापुरुषों को नमन कर सत पथ पर चलने की शपथ ग्रहण की गई।

------------

नवरात्र में घर-घर सजेगा माता का दरबार

फोटो कांठ 1 बुधवार को नवरात्र की पूर्व संध्या को नगर के बाजार में सजी दुकान

कांठ। गुरुवार से पावन शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। श्रद्धालुओं ने नवरात्र की पूर्व संध्या पर तैयारी की ताकि नवरात्र के प्रथम दिन किसी चीज की आवश्यकता न पड़े। आज से घर-घर माता का दरबार सजाया जाएगा।

नवरात्र की पूर्व संध्या पर मुख्य बाजार से लेकर गली मोहल्ले में नवरात्र के समान की दुकान रोशन है श्रद्धालुओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मां दुर्गा को अपने घर में स्थापित करने के लिए तैयारी की और नतीजा यह रहा की दोपहर से लेकर देर रात तक बाजार में भीड़ उमड़ी रही। दीपक प्रधान राजीव कुमार चंद्रपाल सिंह विजयपाल सिंह आदि दुकानदारों का कहना है कि नवरात्रों में पूजा सामग्री को श्रद्धालु बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ खरीदने आते हैं वह मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं को सजाने के लिए भी तमाम तरह की माला कपड़े छोटी-छोटी मोटी की मलाई आदि खरीदते हैं। मंदिरों पर भी साफ सफाई का कार्य किया गया। नगर पंचायत कांठ की अधिशासी अधिकारी प्रियंका ने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को नगर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मंदिरों के आगे प्रतिदिन चूना, साफ़ सफ़ाई के निर्देश दिए हैं।

----------------

कांठ में निकाली गई श्री राम विवाह शोभायात्रा

फोटो कांठ 2 श्री राम विवाह शोभायात्रा में भगवान श्री राम लक्ष्मण जी और महर्षि विश्वामित्र

कांठ। श्री रामलीला में बुधवार को 115 वी श्री राम विवाह शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान श्री राम, लक्ष्मण और महर्षि विश्वामित्र सिंहासन विराजमान रहे। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और परंपरा का निर्वहन किया।

श्री रामलीला रंगमंच पर मंगलवार की रात धनुष यज्ञ के के बाद बुधवार को श्री राम विवाह शोभायात्रा निकाली गई इसका शुभारंभ सहकारी समिति सभापति एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सचिन चौहान ने फीता काट कर किया। शोभायात्रा में सबसे आगे घनश्याम पहलवान व्यायामशाला के कलाकार करतब दिखाते हुए चल रहे थे। राम विवाह शोभायात्रा में भगवान भगवान श्री गणेश, भगवान श्री शिव, भरत, शत्रुघ्न, राजा जनक, राजा दशरथ आदि झांकियां रही। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे।

----------

उमरी कलां में सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट का किया गया वितरण

फोटो कांठ 3 पीपीई किट व प्रमाण पत्र का वितरण करते नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी उस्मान अली

कांठ। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान में नगर पंचायत उमरी कलां कार्यालय में अध्यक्ष हाजी उस्मान अली व अधिशासी अधिकारी श्वेतांक सारस्वत के नेतृत्व मे श्रमदान का आयोजन कराया गया। यहां सफाई कर्मियों को पीपीई किट का वितरण भी किया गया।

बुधवार को गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की जयंती पर कार्यालय नगर पंचायत उमरी कलां में अध्यक्ष हाजी उस्मान अली ,अधिशासी अधिकारी श्वेतांक सारस्वत द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। यहा सफाई मित्रो को पीपीई किट का वितरण किया गया। समस्त कर्मचारियों द्वारा नगर पंचायत उमरी कलां में स्वच्छता जागरूकता के लिए श्रमदान अभियान किया गया। सफाई व स्वच्छता में जन भागीदारी कर सफाई कराई, छात्र छात्राओं के सहयोग से महा सफाई अभियान दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक के समापन पर स्वच्छता ही सेवा' के तहत लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई l कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी उस्मान अली, अधिशासी अधिकारी श्वेतांक सारस्वत , ब्राण्ड एम्बेसेडर मोहम्मद ज़ीशान , सभासद, लिपिक जयकुमार, लिपिक सुरेंद्र सिंह यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर अंकुर विश्नोई व समस्त कर्मचारिगण आदि उपस्थित रहें।

--------------

डेलीगेट पदों के लिए 17840 किसान आज करेंगे मतदान

कांठ। सहकारी गन्ना विकास समिति की कार्यकारिणी के लिए पहले चरण में चल रही डेलीगेट की चुनावी प्रक्रिया के लिए आज मतदान होगा। इसके लिए चुनाव समिति ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। 125 डेलीगेट पदों के लिए 243 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चुनाव में 17840 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर डेलीगेट चुनेंगे।

125 डेलीगेट पदों के लिए 243 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं । जो मतदाताओं के बीच पहुंचकर उनके हक में मतदान करने की अपील और पूरजोर आजमाइश कर रहे हैं। बुधवार को चुनाव अधिकारी/ खंड विकास अधिकारी छजलैट गिरीश पंत ने बताया कि मतदान को पूरे शांतिपूर्ण माहौल में कराया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कांठ नगर स्थित डीएसएम इंटर कॉलेज के परिसर में आज मतदान कराया जाएगा। सहकारी गन्ना विकास समिति कांठ के सचिव खेत सिंह ने बताया कि उनकी समिति में 244 डेलीगेट पद हैं ।इनमें से 119 निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। अब 125 डेलीगेट पदों के लिए 243 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चुनाव में 17840 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर डेलीगेट चुनेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अंतर्गत आज सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान और इसके बाद इसी दिन मतों की गणना भी होगी। दूसरी ओर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें