प्रेम प्रसंग में दोस्त की गोली मारकर हत्या

कांठ (मुरादाबाद)। प्रेम प्रसंग को लेकर सोमवार रात तीन दोस्तों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक को पनीर टिक्का खिलाने के बहाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 18 May 2021 09:11 PM
share Share

कांठ (मुरादाबाद)। प्रेम प्रसंग को लेकर सोमवार रात तीन दोस्तों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक को पनीर टिक्का खिलाने के बहाने घर से बाहर बुलाया था। गंभीर हालात में युवक को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। उधर हत्यारोपी गोली चलाने के बाद मौके पर जमा भीड़ को धमकी देकर फरार हो गए। युवक के मामा की ओर से तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपेार्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

थाना कांठ क्षेत्र के ऊमरी कलां निवासी सैफुल पुत्र अनीस अहमद अपने मामा लईक अहमद के घर पर रहता था। उसके माता-पिता हैदराबाद में रहते हैं। वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अगवानपुर में रहने वाली अपनी फूफी के घर अक्सर आता था। सैफुल के प्रेम संबंध अगवानपुर निवासी किसी युवती थे। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात वह ऊमरी कलां में चिकन टिक्का खाने गया था। वहां पहले से ही सैफुल पुत्र वसीहा, मकदूम पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला ततारपुर अगवानपुर एवं सुमित निवासी लोदीपुर थाना मझोला मौजूद थे। बताया जा रहा है कि ऊमरी कलां निवासी सैफुल की इन तीनों से किसी बात को लेकर गाली गलौज हो गई। इस पर अगवानपुर निवासी सैफुल एवं सुमित ने उसे दबोच लिया और मकदूम ने तमंचे से फायर झोंक दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, परंतु हमलावर उन्हें तमंचा से धमकाते हुए भागने में सफल हो गए।

गंभीर रूप से घायल सैफुल को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात्रि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सैफुल के मामा की ओर से कांठ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंतिम संस्कार मृतक के माता-पिता के यहां पहुंचने के बाद ही किया जाएगा।

पहले कॉल करके बुलाया फिर कनपटी में सटाकर मारी गोली

मुरादाबाद। कांठ के उमरी कलां निवासी सैफुल भी कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था। बताते हैं कि उसका प्रेम प्रसंग अगवानपुर निवासी किशोरी के साथ चल रहा था। इसका अगवानपुर निवासी दोस्त सैफुल पुत्र वसीहा, मकदूम और सुमित निवासी लोदीपुर विरोध करते थे। तीनों दोस्तों ने सैफुल की हत्या का कई बार प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। सोमवार रात तीनों दोस्तों ने फिर सैफुल को कॉल करके पनीर टिक्का खाने के लिए बुला लिया। इस बार सैफुल दोस्तों की मंशा नहीं समझ सका। चारों ने एक साथ पनीर टिक्का खाया। इसी बीच युवती को लेकर फिर उनमें कहा सुनी हो गई और मकदूम ने सटाकर उसकी कनपटी पर गोली मार दी।

एसएसपी ने भी किया घटनास्थल का निरीक्षण

मुरादाबाद। मंगलवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मृतक के परिवार वालों को हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। कांठ पुलिस को हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

लॉक डाउन में कत्ल, बेखौफ अंदाज में फरार हो गए कातिल

मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश भर में लॉक डाउन लगाया हुआ है। लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी है। पुलिस को सड़कों पर बिना किसी कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी किएजाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी हत्यारोपी अगवानपुर से हथियार लेकर उमरी कलां तक आसानी से पहुंच गए। इस दौरान किसी ने उनको टोकने तक की जरूरत नहीं समझी। वहां चारो ने एक साथ पनीर टिक्का भी खाया। हत्या की घटना को अंजाम देकर कातिल हवा में तमंचे लहराते हुए फरार भी हो गए। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। घटना ने पुलिस सक्रियता की पोल खोलकर रख दी।

फोटो कांठ1 मृतक का फाइल फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें