Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFresher Party Celebrated at Radha Govind Group of Colleges Chandausi

दीपक मिस्टर फ्रेशर व पलक मिस फ्रेशर बनीं

Moradabad News - राधा गोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज चंदौसी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सीनियर छात्रों द्वारा नए छात्रों का स्वागत करना था। कार्यक्रम में विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 11 Dec 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on

राधा गोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज चंदौसी में संस्थान के समस्त छात्र-छात्राओं की ओर से फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत करना एवं आपसी तालमेल को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में सीनियर एवं जूनियर छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस, सोलो डांस, रैप वाक एवं विभिन्न प्रकार की मनोरंजक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस दौरान मिस्टर फ्रेशर दीपक सैनी, मिस फ्रेशर पलक चुनी गईं। इसके अतिरिक्त रैंप वॉक में दीपक, गौरी गुप्ता प्रथम, शैलेंद्र व सुरभि द्वितीय, फैजान व आरती को तृतीय स्थन मिला। गायन प्रतियोगिता में मंजू रानी प्रथम, शानू द्वितीय, मेहरूनिशा को तृतीय स्थान। कार्यक्रम का शुभारंभ चैयरमैन पवन कुमार शर्मा व प्रबंध निदेशक डॉ. मनोज कुमार तोमर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। पवन शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित कर उनके कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर रजत, राहुल, अजय, भास्कर, अनिल शर्मा, अनिल, प्रीती सीमा, निशा, रत्नेश पाठक, शैलेंद्र सिंह सोलंकी, प्रशांत, नितिन, गौरी गुप्ता, कनिष्क वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें