निशुल्क कैंप में मरीजों ने कराई जांच
Moradabad News - बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल पर स्वर्गीय रामकली की छठी पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। मरीजों को मुफ्त दवा दी गई और खिचड़ी एवं कंबल का वितरण हुआ। डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और...
बिलारी। चंदौसी रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल पर हरि मंगल महाविद्यालय के संस्थापिका स्वर्गीय रामकली की छठी पुण्यतिथि के मौके पर एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें भारी तादाद में मरीज पहुंचे मरीजों को फ्री दवा का वितरण किया किया गया। इसके बाद खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जरूरतमंद लोगों को कंबल का भी वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉक्टर जितेंद्र कुमार, डॉ दीपक चौधरी, डॉक्टर भावना गोयल आदि ने मरीजों की जांच की। इस मौके पर अजय यादव उर्फ सोनू, अंकुर अरोरा, भाजपा नेता विश्वास यादव, मुन्ने इदरीसी, अमित अग्रवाल, डीके सैनी, अनुज यादव, मनीष यादव, ललित यादव, अनिल ठाकुर आदि सहित भारी तादाद में लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।