Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादFree Medical Camp by Tejas Super Specialty Hospital Treats 286 Patients in Bankawala

शिविर में 286 मरीजों का निशुल्क उपचार किया

तेजस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा ग्राम बंकावाला में निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 286 मरीजों का मुफ्त उपचार किया। डॉक्टरों की टीम में स्त्री रोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 17 Nov 2024 06:11 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। तेजस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से ग्राम बंकावाला में शमीम प्रधान के यहां निशुल्क शिविर लगाया गया, जिसमें डॉ. सुधा पाटनी (वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ एके सिरोही (वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुधीर बघेल (वरिष्ठ बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. देवेन्द्र कुमार (वरिष्ठ सामान्य रोग विशेषज्ञ), डॉ. शिफा तनवीर (जनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन), डॉ. कीर्ति सिंह (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुनील चन्द्र जोशी (सामान्य रोग विशेषज्ञ), डॉ. नदीम, डॉ. फिरोज, डॉ. रिया आदि शामिल थे। शिविर में 286 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें