खुद को तलाकशुदा बताकर महिला ने की चौथी शादी, हड़पे रुपये
मुरादाबाद में एक शादीशुदा महिला ने तलाकशुदा बताकर एक युवक से शादी कराई और दो लाख रुपये हड़प लिए। जब युवक को पता चला कि महिला पहले से तीन बार निकाह कर चुकी है, तो उसने उसे छोड़ दिया। महिला और उसके...
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में तीन बाद निकाह कर चुकी शादीशुदा महिला को तलाकशुदा बताकर भाइयों ने एक युवक से शादी करा दी। युवक से दो लाख रुपये भी लेकर हड़प लिए। रकम वापस मांगन पर विवाहिता ने उस युवक को छोड़ दिया। विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने परेशान होकर कोर्ट में अर्जी लगा दी। जहां से आदेश होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला समेत उसके परिवार के छह लोगों पर केस दर्ज किया है। नागफनी थाना पुलिस जांच में जुटी है। थाना नागफनी के दौलतबाग निवासी साबिर हुसैन के अनुसार दसवां घाट निवासी बब्ली उर्फ निकत से उसकी फोन पर दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद निकत ने ताबचीत कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने अपने परिजनों से मिलवाया, जो उसे तलाकशुदा बताकर साबिर की शादी उससे करा दिए। पीड़ित के अनुसार शादी कराने के बाद निकत और उसके परिवार वालों ने उधार में लिए गए दो लाख रुपये हड़प लिए। कुछ समय बीतने के बाद साबिर को पता चला कि निकत उससे पहले तीन लोगों से निकाह कर चुकी है। अंतिम पति से उसने तलाक लिए बिना उससे निकाह किया है। साबिर के अनुसार उसने पत्नी निकत से उसके पहले के निकाह के बारे में पूछा तो वह भड़क गए और उसे छोड़कर मायके चली गई। आरोप है कि बीते 3 अगस्त को आरोपियों ने रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगे। किसी तरह वहां से भाग कर खुद को बचाया।
मामले में एसीजेएम-4 की कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए। एसएचओ नागफनी सुनील कुमार ने बताया है कि कोर्ट के आदेश से तहरीर के आधार पर आरोपी महिला बब्ली उर्फ निकत, उसके भाई साजिद, आशु, सलमान व रिजवान और बहन गुड़िया के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।