Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFraud Case Laborer Scammed 1 20 Lakh for Job in Malaysia

विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.20 लाख की ठगी

Moradabad News - मलेशिया में बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने डिलारी क्षेत्र के मजदूर से 1.20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 24 March 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.20 लाख की ठगी

बेटे की मलेशिया में नौकरी लगवाने के नाम पर डिलारी थाना क्षेत्र निवासी मजदूर से एक व्यक्ति ने 1.20 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से डिलारी पुलिस ने आंबेडकरनगर निवासी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने और धमकी देने का केस दर्ज किया है। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव धींगरपुर मूलाबान निवासी अनीस अहमद के अनुसार, आंबेडकरनगर जिल के गांव जलालपुर देहात निवासी शमशाद शाह का उसके क्षेत्र में आनाजाना था। वह विदेश में बेरोगार युवकों को नोकरी दिलाने का काम करता है। अनीस के अनुसार, उसी दौरान उसकी मुलाकात शमशाद शाह से हुई। जून 2024 में शमशाद उसके घर आया और कहा कि तुम्हारे बेटे की मलेशिया में सिक्योरिटी गार्ड की अच्छी नौकरी लगवा दूंगा। इसके बाद वह 20 हजार रुपये और वसीम का पासपार्ट लेकर चला गया। 7 जुलाई 2024 को दिल्ली बुलाकर उसका मेडिकल टेस्ट करवाया और अलग-अलग काम के लिए एक लाख रुपये और ले लिए। आरोपी ने दिल्ली से कुआलालम्पुर का 27 अक्तूबबर 2024 का टिकट भी दिया। उसने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर पासपोर्ट देगा और शेष रकम भुगतान के लिए कहा। हालांकि बाद में शमशाद ने टिकट में कुछ कमी बताकर वापस ले लिया। बाद में 14 नवंबर 2024 का एक टिकट फिर दिया। उसके बताए अनुसार वसीम दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाईट पकड़ने गया, लेकिन शमशाद नहीं पहुंचा। एयरपोर्ट पर पता चला कि टिकट भी फर्जी है। पीड़ित के अनुसार उसने इसकी शिकायत थाने पर की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ठाकुरद्वारा की कोर्ट में अर्जी लगा दी। जहां से एफआईआर के आदेश हुए। एसएचओ डिलारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी शमशाद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें