Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादFraud Allegation 3 90 Lakhs Embezzled in Shop Sale Scam in Shahpur Village

आरोप : दुकान बेचने के नाम पर हड़पे 3.90 लाख रुपये

शाहपुर गांव में दुकान बेचने के नाम पर 3 लाख 90 हजार रुपये हड़पने का आरोप है। राजेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुरेंद्र सिंह और उसके बेटे राहुल ने दुकान 12 लाख रुपये में बेचने का वादा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 20 Nov 2024 08:14 PM
share Share

बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर में दुकान बेचने के नाम पर 3 लाख 90 हजार रुपये हड़पने का आरोप है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि अमरपुरकाशी के सुरेंद्र सिंह पुत्र फकीर चंद्र व उसके बेटे राहुल जो अपनी दुकान बेच रहा था। जब दुकान खरीदने की बात कही तो एक दुकान 12 लाख रुपये में बेचने को कहा। बयाने के तौर पर दो लाख रुपये बाबू यादव,विवेक यादव के सामने दे दिए। अब एक लाख नब्बे हजार रुपये आरोपी के बेटे राहुल के फोन पर डाले, अब वह दुकान बेचने से मना कर रहा है। जब उनसे पैसे मांगे तो गाली गलौज करने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सुरेंद्र व उसके बेटे राहुल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें