Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFoundation Stone Laid for Dussehra Ground Development in Ramleela Ground

वंदन योजना: एक करोड़ 97 लाख से होगा दशहरा स्थल का सुंदरीकरण

Moradabad News - रामलीला ग्राउंड दशहरा स्थल का शिलान्यास गुरुवार को हुआ। एक करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यकरण कार्य होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल आलम ने विधि विधान से पूजन कर आधारशिला रखी। शासन ने प्रस्ताव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 20 Feb 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
वंदन योजना: एक करोड़ 97 लाख से होगा दशहरा स्थल का सुंदरीकरण

रामलीला ग्राउंड दशहरा स्थल का गुरुवार को शिलान्यास भूमि पूजन विधि विधान के साथ किया गया। यहां एक करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराए जाएंगे । निर्माण कार्य की आधारशिला गुरुवार को नगर के संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से रखवाई गई। गुरुवार को रामलीला दशहरा स्थल पर सुंदरीकरण कराये जाने को लेकर इसकी आधारशिला रखी गई। इस दौरान शिलान्यास और भूमि पूजन का कार्य विधि विधान के साथ कराया गया यहां नायब तहसीलदार योगेश कुमार शर्मा सहकारी गन्ना विकास समिति के सभापति कुंवर सुरेंद्र सिंह सेवानिवृत अध्यापक मास्टर चंद्र प्रकाश बिश्नोई भाजपा नेता मुकेश महेश्वरी नवनीत बिश्नोई प्रदीप कुमार एडवोकेट दीपक बिश्नोई एडवोकेट विनोद नंबरदार प्रमोद कुमार महेश गुप्ता सहित समस्त वार्ड के सभासद आदि की मौजूदगी में नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल आलम ने आधारशिला रखवाई गई। पूजन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष आचार्य भावेश शर्मा द्वारा कराया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि दशहरा स्थल के सौंदर्य करण के लिए उनकी रुपरेखा बहुत पहले से तैयार की हुई थी ,समय को देखते हुए इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया। शासन ने नगर पंचायत द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए वंदन योजना के तहत एक करोड़ 97 लाख रुपए की धनराशि आवंटित कर दी है। आज भूमि पूजन विधि विधान के साथ कर दिया गया है जल्द ही निर्माण कार्य करा कर इसका शानदार ढंग से सौंदर्यकरण कराना प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका ब्लूप्रिंट तैयार किया जा चुका है।

इस अवसर पर अतुल दिवाकर सुधीर चौहान सुलेमान 56 नासिर कमाल सरदार कुलवंत सिंह धर्मवीर सिंह चौहान शकील अहमद रियाज चमन गोला नवनीत सहवाग अमित बिश्नोई नितिन कुमार इरशाद अहमद, वजीर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें