कोहरे ने रोकी एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार
Moradabad News - मुरादाबाद में शनिवार को कोहरे के कारण कई ट्रेनों की रफ्तार रुक गई। वंदे भारत एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों में विलंब हुआ। यात्रियों को विलंब की सूचना दी गई और रेलवे प्रबंधन उनकी...
मुरादाबाद। कोहरे ने शनिवार को भी मंडल में ट्रेनों की रफ्तार रोकी। लखनऊ से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस, जम्मू से चलने वाली सियालदह, गोरखपुर से देहरादून को जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस,राम नगर एक्सप्रेस, पूर्णागिरी जनशताब्दी विलंब से चलने को सूचित है। रेल प्रबंधन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के विलंब से पहुंचने का खेद प्रकाश कर रहा है। मेरठ से लखनऊ को जाने वाली सुरफास्ट राज्य रानी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से मुरादाबाद पहुंची, जबकि गोरखपुर से चलकर देहरादून को जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की विलंब से चल रही है। अलीगढ़, नजीबाबाद सवारी गाड़ी के इंतजार में यात्री स्टेशन पर बैठे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।