लंबी दूरी की ट्रेनों के इंतजार में ठिठुर रहे यात्री
Moradabad News - कोहरे के कारण दिल्ली और कोलकाता के बीच ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। शहीद एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट, सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट, और अन्य ट्रेनें भी काफी देर से चल रही हैं। स्टेशन अधीक्षक...
कोहरे ने मंडल में ट्रेनों का संचालन गड़बड़ कर दिया है। शुक्रवार को भी दिल्ली और कोलकाता के बीच अप एंड डाउन दिशा की ट्रेनों का संचालन प्रभावित दिखा। लंबी दूरी कितनों के इंतजार में यात्री स्टेशन पर ठिठुर रहे हैं। शहीद एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट के विलंब से पहुंची। जबकि, लखनऊ से आनंद विहार के बीच चलने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट की विलम्ब से चल रही है। जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्री सवा दो घंटे से ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सुपरफास्ट गुरुमुखी एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है। पुरबिया एक्सप्रेस के 2 घंटे की देरी से चलने को जानकारी मिल रही है। जबकि ऋषिकेश से चलने वाली योग नगरी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे प्रभावित रही। अवध असम के यात्रियों को घंटे भर इंतजार करना पड़ा। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस सवा घंटे के विलम्ब से चल रही है। गरीब रथ 2 घंटे 40 मिनट, कुंभ एक्सप्रेस 50 मिनट तथा सियालदह 30 मिनट के देरी से चल रही है। स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि रात के समय फ़ाग की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।