तीन हादसों में महिला सहित पांच लोग घायल
पेट्रोल पंप से अचानक बाहर निकले युवक की बाइक देख तेज रफ्तार बाइक सवार संतुलन खो बैठा और बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दंपत्ति घायल हो गया। सड़क पार कर...
ठाकुरद्वारा। हिन्दुस्तान संवाद
पेट्रोल पंप से अचानक बाहर निकले युवक की बाइक देख तेज रफ्तार बाइक सवार संतुलन खो बैठा और बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दंपत्ति घायल हो गया। सड़क पार कर रहा वृद्ध बाइक की चपेट में आकर और दो बाइक सवार घायल हो गए।
उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र के सरकड़ा निवासी सुलेमान अपनी पत्नी तबस्सुम जहां और चार वर्ष के बेटे को साथ लेकर बुधवार सुबह अगवानपुर जा रहा था। उसकी बाइक काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर सिंह ढाबा के निकट सुलेमान की बाइक बेकाबू होकर गिर गई, जिसमें तबस्सुम जहां और सुलेमान घायल हो गए। मासूम बाल-बाल बच गया। उधर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला निवासी 80 वर्षीय वृद्ध मोहम्मद रफीक बुधवार दोपहर सुरजननगर शरीफनगर रोड पर सड़क पार कर रहा था। तभी बाइक ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे रफीक गंभीर घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बिजनौर राजा का ताजपुर थाना नूरपुर निवासी सुधीर कुमार पुत्र सुक्खन सिंह कोतवाली क्षेत्र के गांव शरबतनगर निवासी मोखा सिंह और प्रकाश सिंह के साथ बाइक से मुरादाबाद की ओर जा रहे थे। काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर नाखून का गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार घायल हो गए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।