तीन तलाक के मामले में पांच पर रिपोर्ट
Moradabad News - कांठ पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर छेड़छाड़, मारपीट और तीन तलाक के मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज किया। 8 साल पहले विवाहिता का निकाह बिजनौर के सोनू से हुआ था, जिन्होंने 26 मई को उसे घर से निकाला और...
कांठ। थाना पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर छेड़छाड़, मारपीट और तीन तलाक के मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना कांठ के ऊमरी कलां निवासी विवाहिता का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से 8 वर्ष पूर्व जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा के कस्बा सहसपुर निवासी सोनू पुत्र निसार के साथ हुआ था। निकाह के 8 साल बाद विवाहिता के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे और 26 मई को उन्होंने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद 10 अगस्त को उसके पति सोनू, इकरार उर्फ नन्हे, दिलशाद, मोनू, इसरार आदि विवाहिता के ससुराल वाले उसके मायके में ऊमरी कलां पहुंचे और 10 अगस्त को उन्होंने घर में घुसकर छेड़छाड़ की। बाद में पति ने तीन बार तलाक तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। विवाहिता अपने स्वजनों को लेकर थाना कांठ पहुंची और थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद वह एसएसपी सतपाल अंतिल से मिली और कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।