मिलन विहार में हाईटेंशन लाइन से दो मकानों के केबल में आग
Moradabad News - मिलन विहार कालोनी में शनिवार हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से दो मकानों के केबल में आग लग गई। केबल मेंआग से दो मकानों के अंदर जा रही बायरिंग भी जल गई, जिससे इन घरों के हजारों के उपकरण फुंक गए।...
मिलन विहार कालोनी में शनिवार हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से दो मकानों के केबल में आग लग गई। आग से मकानों के अंदर जा रही बायरिंग भी जल गई, जिससे इन घरों के हजारों के उपकरण फुंक गए। सूचना पर बिजली विभाग की टीम ने पहुंचकर लाइन को दुरूस्त किया। छह घंटे बाद कहीं जाकर इलाके की बिजली व्यवस्था सुचारू हो पाई।
मिलन विहार में आंकाक्षा विद्यापीठ कालेज के पास एमआईटी में कार्यरत पुनीत सिंह का कहना है केबल में आग लने से उनके घर का फ्रिज, मोबाइल,चार्जर, आरओ, पंखे संग हजारों के बिजली उपकरण फुंक गए। केबल में आग से बगल के घर के भी उपकरण फुंके हैं। वहीं विभाग का कहना है कि सूचना मिलने पर सुबह ग्यारह बजे बिजलीघर से दिल्ली रोड की सप्लाई बंद कर दी गई। छह घंटे से बिजली बंद होने से इस इलाके के दर्जनों घरों में लोग भीषण गर्मी परेशान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।