रेडीमेड गारमेंट कारखाने में आग से लाखों का सामान राख
Moradabad News - कांठ में महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के पास एक रेडीमेड गारमेंट के कारखाने में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये के कपड़े जल गए। संचालक रवि ने शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस...
कांठ, (मुरादाबाद) महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के समीप रेडीमेड गारमेंट के एक कारखाने में बीती रात आग लगने से लाखों रुपये के कपड़े जल गए। आग की सूचना पर एसपी देहात ने मौका मुआयना किया। रेडीमेड गारमेंट के संचालक रवि ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। उन्होंने बताया कि आग से लाखों रुपये के कपड़े जल गये। रवि पुत्र स्व राधेश्याम निवासी पट्टी मौढ़ा ने बताया कि वह अपने भाइयों अरुण अमित के साथ लगभग एक से डेढ़ साल पहले ही रेडीमेड गारमेंट का काम शुरू किया था। शुक्रवार शाम 7:30 बजे कारखाना बंद करके घर चले गए थे। रात लगभग 12:00 पड़ोसी ने फोन कर आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचकर थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। 12:30 बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। इसी दौरान एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह और थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।