Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFinancial Aid for Foundry Workers to Acquire Gas Furnaces

राहत:आर्टीजनों को गैस भट्ठी दिलाएगा किस्तों में पेमेंट

Moradabad News - ढलाई कारीगरों को गैस भट्ठी प्राप्त करने के लिए एकमुश्त वित्तीय मदद मिलेगी। सिडबी और मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के सहयोग से कारीगर अब गैस भट्ठी आसानी से खरीद सकेंगे। पहले चरण में 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 22 Feb 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
राहत:आर्टीजनों को गैस भट्ठी दिलाएगा किस्तों में पेमेंट

ढलाई कारीगरों को कोयले के जहरीले धुएं के खतरे से निजात दिलाने के लिए गैस भट्ठी प्रोजेक्ट काफी अरसे से तैयार है, लेकिन भट्ठी का खर्चा वहन नहीं कर पाने के चलते कारीगर इसके लाभ से वंचित हो रहे थे। ऐसे कारीगरों के लिए पहल हुई है। उन्हें गैस भट्ठी हासिल करने के लिए एकमुश्त वित्तीय मदद मिल जाएगी। भट्ठी खरीदने की रकम को वह किश्तों में चुका सकेंगे। सिडबी और मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के बीच हुए अनुबंधन के तहत ढलाई के कारीगर अब गैस से संचालित होने वाली भट्ठी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। सोसाइटी के अध्यक्ष नोमान मंसूरी ने बताया कि इस व्यवस्था के अंतर्गत पहले चरण में पच्चीस गैस भट्ठियां खरीदी गई हैं जिनका डेमो 25 फरवरी को संभल रोड स्थित बीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में किया जाएगा। जिसके बाद ढलाई की इकाइयों में ये भट्ठियां स्थापित की जाएंगी। अनुबंध के तहत गैस भट्ठी खरीदने के लिए एसको कंपनी आर्टीजनों को फाइनेंस करेगी। गैस से संचालित होने वाली भट्ठी की कीमत चालीस हजार से साठ हजार रुपए पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें