एफसीआई ने अब तक खरीदा सबसे कम धान, पांच फीसदी पर सिमटी
Moradabad News - एक हजारएमटी के लक्ष्य के सापेक्ष्य सिसर्फ 44 एमटी खरीद हो सकी एफसीआई ने अब तक खरीदा सबसे कम धान, पांच फीसदी पर सिमटी एफसीआई ने अब तक खरीदा सबसे कम धा
एफसीआई ने अब तक सबसे कम धान खरीदा है। पांच फीसदी भी धान खरीद नहीं हो सकी है। वहीं यूपीसीयू की प्रगति भी खराब है। इस क्रय एजेंसी ने सिर्फ 34 प्रतिशत धान खरीदा गया है। वहीं भारतीय खाद्य एवं विपणन विभाग ने 62 फीसदी के आसपास धान खरीद की है। धान खरीद के लिए सभी एजेंसियों का लक्ष्य तय है। इसके बाद भी धान खरीद में सुस्ती दिखाई दे रही है। भारतीय खाद्य निगम को एक हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है। इस एजेंसी ने कुल 44 एमटी धान अब तक खरीदा है। उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन यूपीसीयू ने अब तक 43 फीसदी के आसपास धान खरीदा है। जिले में धान खरीद का औसत 62 फीसदी के आसपास है। इतना औसत करीब भारतीय खाद्य विपणन की शाखा (एसीएस) का है। सबसे ज्यादा धान खरीद उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ (यूपीएसएस) ने 95 प्रतिशत के आसपास कर ली है। वहीं पीसीएफ की खरीद भी लक्ष्य के सापेक्ष्य 81 फीसदी पार हो चुकी है। जिला खरीद अधिकारी गुलाब चंद्र ने सभी एजेंसियों से लक्ष्य के सापेक्ष खरीद करने पर जोर दिया है। डिप्टी आरएमओ विनीता मिश्रा का जोर है कि धान खरीद लक्ष्य के सापेक्ष पूरी हो जाए। इसके लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।