रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल
Moradabad News - दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय पूजा की मौत हो गई, जबकि उनके पति नरेंद्र कुमार घायल हो गए। यह हादसा बुधवार शाम को हुआ जब एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मारी। पुलिस ने बस को जब्त कर...

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बुधवार शाम नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा के पास रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मझोला क्षेत्र निवासी पूजा (50) की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा पति नरेंद्र कुमार घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मझोला थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर तिगरी निवासी नरेंद्र कुमार(52 वर्ष) बुधवार शाम अपनी पत्नी पूजा (50) को लेकर रामपुर से घर लौट रहे थे। रास्ते में हाईवे पर नियामतपुर इकरोटिया स्थित टोला प्लाजा के पास पहुंचे तभी उत्तराखंड के काठगोदाम डिपो की बस ने ओवरटेकिंग के चक्कर में बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।
बस दिल्ली से सवारी लेकर हल्द्वानी जा रही थी। हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां देखते ही डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि घायल पति नरेंद्र कुमार को भर्ती कर उपचार शुरू किया। एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में बस को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।