Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादFarmers Protest Over Lack of DAP Fertilizer Distribution in Kundarki

समिति पर नहीं मिल रहा खाद, किसानों का प्रदर्शन

कुंदरकी के भीकनपुर सहकारी समिति पर किसानों ने डीएपी खाद न मिलने पर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि पिछले सप्ताह से खाद वितरण नहीं हो रहा है, जिससे गेहूं की बुआई में देरी हो रही है। समिति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 21 Nov 2024 06:01 PM
share Share

कुंदरकी। भीकनपुर सहकारी समिति पर गुरुवार को डीएपी खाद न मिलने पर गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। किसानों ने कहा कि पिछले सप्ताह से खाद वितरण नहीं किया जा रहा है। गेहूं की बुआई पिछड़ रही है। ऐसे में किसान परेशान हैं। कुंदरकी के भीकनपुर सहकारी समिति पर गुरुवार को सुबह से डीएपी खाद के लिए लाइन लगी थी, लेकिन किसानों को खाद का नहीं मिल सका। किसानों का आरोप है कि उनको यह कहते हुए लौटा दिया जाता है कि खाद वितरण अगले दिन किया जाएगा। इसी बात को लेकर किसान भड़क गए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। समिति परिसर में जमकर हंगामा काटा। किसानों का गुस्सा देख समिति के कर्मचारी ताला लगाकर भाग गए। काफी देर तक किसान हंगामा करते रहे। किसान शमी निवासी असालत नगर बघा का कहना है कि कई दिनों से खाद के लेने के लिए समिति पर आ रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल रहा है। किसान जाकिर का कहना है कि वह सोमवार से खाद लेने के लिए समिति का चक्कर काट रहे हैं। सुबह से दोपहर तक लाइन में लगकर खाद लेने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल रहा। ऐसे में गेहूं बुवाई का समय भी पिछड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें