Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादFarmers Protest in Thakurdwara Against U P Government s Agricultural Issues

प्रदर्शन कर अभाकिमस ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

ठाकुरद्वारा में किसानों और छात्र संगठनों ने पुराने एसडीएम कोर्ट पर एकत्र होकर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गेहूं, सरसों और गन्ना की बुवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 14 Nov 2024 06:23 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा, उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन एवं प्रगतिशील छात्र यूनियन के युवा कार्यकर्ता पुराने एसडीएम कोर्ट ठाकुरद्वारा पर एकत्र हुए। अपनी मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार और लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के विरुद्ध नारेबाजी लगाते हुए तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी कार्यालय ठाकुरद्वारा पर पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि प्रयागराज प्रकरण को लेकर सभा के माध्यम से तत्काल वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने की अपील की। पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों को गेहूं, सरसों और गन्ना आदि की बुवाई के लिए डीएपी तथा एनपीके की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ठाकुरद्वारा में भी किसानों को समस्या हो रही है। बोरी के साथ नैनो यूरिया और डीएपी की बोतल दी जा रही हैं। शीघ्र इसे देखा जाए। किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रयागराज में आंदोलन रत अभ्यर्थियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही सरकार जल्द किसानों की समस्याओं की ओर भी ध्यान दे। इस दौरान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह ,प्रगतिशील छात्र यूनियन के तहसील सहायक सचिव रवि कुमार, उत्तर प्रदेश खेत मजदूरी यूनियन के जिला सचिव कामरेड तिरमल सिंह, करन सिंह, अब्दुल अजीज शर्मा, हाजी कल्लू, कामरेड वीर सिंह, कामरेड हर स्वरूप सिंह, लेखराज सिंह, लियाकत हुसैन, हकीम अनवर अंसारी, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे। ‌

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें