अयोध्या में किसानों संग हुई अभद्रता के विरोध में प्रदर्शन
Moradabad News - बिलारी में भारतीय किसान यूनियन भानु के नेतृत्व में किसानों ने अयोध्या शुगर मिल परिसर में अभद्रता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की...
बिलारी। भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष दानिश पाशा के नेतृत्व में अयोध्या शुगर मिल परिसर में किसान के साथ हुई अभद्रता के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। साथ ही आरोपी मिल कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को दोपहर के समय जिला अध्यक्ष दानिश पाशा के नेतृत्व में भारी संख्या में किसानों ने मिल के गेट पर धरना दिया और कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंप कहा कि बीती एक जनवरी की रात बिलारी शुगर मिल में नसीम और मुरसलीन पुत्रगण मुस्तकीम के साथ मिल के अंदर गन्ना चैन के पास कुछ लोगों ने मारपीट की और दोनों किसानों ने भाग कर अपनी जान बचाई। भारतीय किसान यूनियन भानू ने 5 जनवरी को मिलकर पदाधिकारी ने इस संबंध में बात की थी और चेतावनी दी थी कि अगर उन पर कार्रवाई नहीं की गई तो 9 जनवरी को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसी को लेकर के गुरुवार को यह कार्यक्रम किया गया है, अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष जाहिद हुसैन, मंडल उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद तनजीम ब्लॉक अध्यक्ष रहीसुल, हाजी अशरफ, आशु मलिक, सोनू, महफूज आलम आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।