Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादFarmers Protest Against Irrigation Department Over Drainage Issues in Budhanpur Village

किसानों ने सहायक अभियंता का किया घेराव

ठाकुरद्वारा के बुढ़नपुर गांव में किसानों ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता का घेराव किया। किसानों का आरोप है कि सायफन ठीक न होने से गांव में पानी घुस रहा है, जिससे बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 25 Nov 2024 08:01 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को डिलारी के गांव बुढ़नपुर गांव पहुंचकर किसानों से बातचीत की। इस दौरान किसानों ने सायफन की वजह से गांव में पानी घुसने और नहर की सफाई न होने को लेकर सहायक अभियंता सिंचाई का घेराव कर लिया। सिंचाई विभाग की टीम ने सहायक अभियंता सियाराम के नेतृत्व में ग्राम बुढ़नपुर में सायफन की समस्या का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों ने चौधरी अयूब अली पूर्व प्रतिनिधि पूर्व सांसद के नेतृत्व में सहायक अभियंता का घेराव कर जल्द से जल्द सायफन की समस्या खत्म करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि सायफन ठीक न होने की वजह से नहर का पानी गांव में घुस रहा है और उन्हें बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

सहायक अभियंता ने भरोसा दिलाया कि सायफन को जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाएगा। उधर, ग्रामीणों ने शिकायत की कि नहर की सफाई भी ठीक से नहीं की जा रही है। केवल जेसीबी से थोड़ी सी घास को साफ कर कूड़ा करकट नहर में छोड़ दिया गया है। किसानों ने जांच करा कर ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें