Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादFarmers Protest Against Height Gate Construction in Thakurdwara Aliganj Road

हाईवे पर हाइट गेट लगाने पर भड़के किसान, प्रदर्शन

ठाकुरद्वारा अलीगंज रोड पर किसानों ने 10 फीट ऊँचे हाइट गेट के निर्माण के खिलाफ धरना दिया। किसान नेताओं ने उप जिला अधिकारी को अवगत कराया कि कंबाइन हार्वेस्टर और गन्ने से लदी ट्रालियां नहीं गुजर पाएंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 8 Sep 2024 03:19 PM
share Share

ठाकुरद्वारा अलीगंज रोड पर चौराहे से 200 मीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे के ठेकेदार और जूनियर इंजीनियर सतबीर सिंह के निर्देशानुसार 10 फीट की ऊंचाई का हाइट गेट लगाना शुरू करवा दिया गया। इस पर रामूवाला गणेश, फैजुल्ला नगर, पीलकपुर गुमानी आदि गांवों के किसान इकट्ठा हो गए और सड़क पर बैठकर सांकेतिक धरना दिया। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने उप जिला अधिकारी प्रीति सिंह को किसानों मजदूरों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया कि धान काटने वाली कंबाइन हार्वेस्टर तथा गन्ने से लदी हुई ट्रालियां भी नहीं गुजर पाएंगी। उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और प्रभारी निरीक्षक तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर किसानों को शांत किया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार 9 सितंबर को किसान उपजिलाधिकारी से हाइट गेट की ऊंचाई बढ़ाने के बारे में वार्ता करेंगे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला महासचिव कामरेड कैलाश सिंह, अयूब चौधरी, करमवीर सिंह, विपिन कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख