Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादFarmers Gather for NPK Fertilizer Distribution Amid Concerns in Thakurdwara

किसान सेवा सहकारी समितियों पर लगी भीड़

ठाकुरद्वारा में किसान सेवा सहकारी समिति और इफ्को ई-बाजार पर एनपीके खाद की उपलब्धता की सूचना पर किसानों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। किसान नेता प्रीतम सिंह ने उचित खाद वितरण के लिए एसडीएम से पुलिस तैनात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 18 Nov 2024 06:20 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। किसान सेवा सहकारी समिति भायपुर स्थित ठाकुरद्वारा तथा इफ्को ई-बाजार मुंशीगंज पर एनपीके खाद उपलब्ध होने की सूचना पर दोनों केद्रों पर भारी संख्या में किसान सुबह से ही इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। किसानों की भीड़ को देखते हुए अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने किसान सेवा केंद्रों पर उचित व्यवस्था में खाद वितरण के लिए एसडीएम से पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध किया और सुचारू ढंग से खाद का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने 16 नवंबर को भी एनपीके खाद उपलब्ध कराने तथा बैगों से अतिरिक्त लिक्विड बोतल जबरदस्ती किसानों को देने पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन कोई भी अधिकारी शिकायत के निस्तारण पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यदि नैनो या एनपीके की बोतल जबरदस्ती देना बंद नहीं किया तो अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा आंदोलन करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें