Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादFarmers captured Nauchandi Express passengers sent from Chandigarh Intercity

नौचंदी पर किसानों का कब्जा, चंडीगढ़ इंटरसिटी से भेजे यात्री

मुरादाबाद में बुधवार रात नौचंदी एक्सप्रेस के कोचों पर किसानों ने कब्जा कर लिया। सभी किसान प्रयाग में होने वाली सभा में हिस्सा लेने जा रहे थे। आरक्षित कोचों पर कब्जे से यात्रियों को ट्रेन में सीट नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 16 Jan 2020 02:05 PM
share Share

मुरादाबाद में बुधवार रात नौचंदी एक्सप्रेस के कोचों पर किसानों ने कब्जा कर लिया। सभी किसान प्रयाग में होने वाली सभा में हिस्सा लेने जा रहे थे। आरक्षित कोचों पर कब्जे से यात्रियों को ट्रेन में सीट नहीं मिल पाई जिससे ट्रेन से लेकर स्टेशन तक हंगामा और अफरातफरी मच गई। तीन पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी गई। रेलवे पुलिस और अफसरों ने किसी तरह से स्थिति संभाली और नौचंदी के यात्रियों को चंडीगढ़- लखनऊ एक्सप्रेस से रवाना किया गया। इस घटना का असर अन्य ट्रेनों के संचालन पर पड़ा। इसके चलते तीन ट्रेनें रुकी रहीं।

सहारनपुर से प्रयाग जा रही नौचंदी एक्सप्रेस(14512) ट्रेन रात आधी रात मुरादाबाद पहुंची तो हंगामा और अफरातफरी मच गई। प्रयाग में सभा में हिस्सा लेने के लिए किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी स्लीपर और जनरल कोचों में चढ़ गए। किसानों के ट्रेन में सवार होने से कोचों में हंगामा होने लगा। किसानों के कब्जे को लेकर ट्रेन यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। स्लीपर और जनरल कोचों में अन्य लोगों के घुसने से स्टेशन पर अफरातफरी मचने लगी। आरक्षित कोचों पर यात्री चढ़ न सकें तो ट्रेन नही चलने दिया। चेन खींचने से ट्रेन रुकी तो स्टेशन और जीआरपी-आरपीएफ भी सतर्क हो गई। जीआरपी ने हंगामा देख हालात संभाले और जैसे तैसे ट्रेन को रवाना किया। पर कई यात्री ऐसे रह गए जिनका ट्रेन में रिजर्वेशन था। हालात देख रेल स्टाफ ने रात दो बजे चंडीगढ़ से आई इंटरसिटी ट्रेन(15012) से यात्रियों से भिजवाया। हंगामे के चलते ट्रेन को चेन पुलिंग के चलते शाहजहांपुर में रुकना पड़ा। हालांकि चेन पुलिंग के चलते मुरादाबाद और शाहजहांपुर में नौचंदी, मुजफ्फरपुर जा रही गरीब रथ को रुकना पड़ा।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें