गणेश महोत्सव में ड्रेस प्रतियोगिता में अराइवल अग्रवाल रहे प्रथम
Moradabad News - गंज के लाला हरि रामजी वाली गली में चल रहे गणेश महोत्सव के दूसरे दिन बच्चों का फैंसी ड्रेस कंपटीशन आयोजित किया गया। 2 से 12 वर्ष के बच्चों ने इसमें भाग लिया। 5 साल के ग्रुप में अराइवल अग्रवाल ने पहला...
नगर के बाजार गंज स्थित लाला हरि रामजी वाली गली में चल रहे पांच दिवसीय गणेश महोत्सव के द्वितीय दिन रविवार को छोटे बच्चों का फैंसी ड्रेस कंपटीशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें दो वर्ष से 5 वर्ष तक के आयु के बच्चों का एक ग्रुप बनाया गया। जबकि द्वितीय रूप में 6 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों का फैंसी ड्रेस कंपटीशन आयोजित किया गया। उसे 5 साल के फैंसी ड्रेस कंपटीशन में अराइवल अग्रवाल प्रथम स्थान एवं सिवान भारद्वाज , शिवम कुमार को द्वितीय स्थान मिला । जबकि 6 वर्ष से 12 वर्ष के सेकंड ग्रुप में प्रथम पुरस्कार समर्थ अग्रवाल को मिला जो कि नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता हीरालाल अग्रवाल का परपोत्र है। समर्थ अग्रवाल द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन में एक पत्नी से पीड़ित पति की ड्रेस पहन कर प्रदर्शन किया। द्वितीय पुरस्कार बड़ा बाजार निवासी संजीव गुप्ता की पुत्री मानवी गुप्ता को मिला। कार्यक्रम में अर्चित सिंघल, तरूश अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, आशा अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, सिम्मी सिंघल, शालिनी सिंघल, शिप्रा अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, संध्या सिंघल ,आरती अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, रुचि गुप्ता आदि दर्जनों महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। इसके उपरांत आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।