Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFamous Bhuda Farmer Fair in North India Starts on September 18

18 सितंबर से शुरू होगा भूड़ा का किसान मेला

Moradabad News - उत्तर भारत का प्रसिद्ध भूड़ा किसान मेला 18 सितंबर से शुरू होगा। मेले की सभी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं। यह मेला रामपुर के सैफनी कस्बे के भूड़ामढ़ी आश्रम में आयोजित किया जाता है, जहाँ आदिगुरु बाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 16 Sep 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर भारत का प्रसिद्ध भूड़ा किसान मेला आगामी 18 सितंबर से शुरू होगा। मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं। भूड़ा आश्रम के प्रबंधक और भाकियू असली के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी महक सिंह ने बताया कि बिलारी क्षेत्र से लगे रामपुर जनपद के सैफनी कस्बे में स्थित भूड़ामढ़ी आश्रम में आदिगुरु बाला सिद्ध की समाधि है। गुरु बाला सिद्ध महाभारत काल के सिद्ध संत थे। आश्रम में उनके द्वारा जीवित समाधि ली गई थी। इस समाधि पर हर वर्ष सितंबर में 10 दिवसीय विशाल किसान मेला लगता है। चौधरी महक सिंह ने बताया कि मेले की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले का उद्घाटन 18 सितंबर को रामपुर के जिला अधिकारी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें