Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFake Degrees Scandal 35 Teams to Investigate BUMS and BAMS Doctors in Moradabad

मंडल में डॉक्टरों की डिग्रियां खंगालेंगी पैंतीस टीमें

Moradabad News - मुरादाबाद में नर्स रेपकांड के आरोपी की फर्जी डिग्री के सवाल उठने पर बीयूएमएस डिग्रीधारकों की जांच के लिए मंडलभर में 35 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें बीयूएमएस और बीएएमएस चिकित्सकों की डिग्रियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 28 Aug 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। अपने को बीयूएमएस डिग्रीधारक डॉक्टर बताने वाले नर्स रेपकांड के आरोपी की डिग्री फर्जी होने के उठे सवालों के बीच बीयूएमएस डिग्रीधारकों को लेकर संदेह ने ऐसी खलबली मचाई कि अब उनकी डिग्री की पड़ताल करने के लिए मंडल भर में पैंतीस टीमें दौड़ा दी गई हैं। जो डिग्री की हकीकत का पता लगाने के साथ ही बारह बिंदुओं के अंतर्गत बीयूएमएस और बीएएमएस डिग्रीधारक चिकित्सकों की पड़ताल करेंगी। ठाकुरद्वारा स्थित एबीएम अस्पताल में नर्स से रेप की घटना के मुख्य आरोपी शाहनवाज के पास बीयूएमएस की डिग्री होने को लेकर उठे सवालों के बीच क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी कार्यालय में दनादन पहुंचीं मौखिक शिकायतों के बाद मुरादाबाद में क्लीनिक एवं अस्पताल चला रहे कई यूनानी व आयुर्वेदिक चिकित्सकों के यहां डिग्री के गोलमाल समेत बड़े पैमाने पर अनियमितता होने का संदेह गहराते देख जांच के लिए मंडलभर में पैंतीस टीमों का गठन कर दिया गया है।

ये टीमें क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी के यहां पंजीकृत सभी निजी बीयूएमएस व बीएएमएस डिग्रीधारक चिकित्सकों द्वारा संचालित संस्थानों पर पहुंचकर जांच करेंगी। टीमों को तत्काल जांच शुरू करके जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत जारी की गई है।

मुरादाबाद मंडल में संचालित आयुष अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों की अगुवाई में टीमों का गठन किया है जोकि पूर्व से पंजीकृत बीयूएमएस व बीएएमएस चिकित्सकों द्वारा संचालित अस्पतालों एवं क्लीनिकों में पहुंचकर बारह बिंदुओं के अंतर्गत जांच करेंगी।

डॉ.अमरदीप सिंह नायक, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें