Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFair on Bhuda Ashram postponed

भूड़ा आश्रम पर लगने वाला मेला स्थगित

Moradabad News - कोविड-19 की वजह से रामपुर में लगने वाला भूड़ा किसान मेला इस वर्ष नहीं लगेगा। मेला रामपुर के गांव सैफनी में हर बर्ष सितंबर माह में लगता था। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी महक सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 29 Aug 2020 06:43 PM
share Share
Follow Us on

कोविड-19 की वजह से रामपुर में लगने वाला भूड़ा किसान मेला इस वर्ष नहीं लगेगा। मेला रामपुर के गांव सैफनी में हर बर्ष सितंबर माह में लगता था। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी महक सिंह ने बताया कि प्रशासन ने सरकार की दिशा निर्देश के अनुसार इस बर्ष मेला लगाने की अनुमति नहीं दी है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालु गुरु बाबा सिद्ध की समाधि के दर्शन कर सकेंगे। उन्हें आश्रम के अंदर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस बार दंगल आदि का भी कोई आयोजन नहीं होगा। वर्ष 2 सितंबर से 10 दिवसीय मेला का आयोजन होना था। अनुमति नहीं मिलने के कारण 2 सितंबर से श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गुरु वाला सिद्ध की समाधि के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाने आ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें