Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFactory Association Complains of Rising Thefts on Agwanpur Mahkalpur Road
फैक्ट्रियों में चोरी से परेशान उद्यमी पुलिस अफसरों से मिले
Moradabad News - अगवानपुर महकलपुर रोड पर 30 से अधिक फैक्ट्रियों की स्थापना की गई है। यहां लगातार चोरियों के कारण व्यापारी परेशान हैं। फैक्ट्री एसोसिएशन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 5 Dec 2024 02:27 AM
अगवानपुर महकलपुर रोड पर 30 से अधिक फैक्ट्रियां स्थापित हैं। आए दिन यहां हो रही चोरियों से व्यापारी परेशान हैं। अगवानपुर महलकपुर रोड फैक्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है। बुधवार को एसपी सिटी से मिलकर समस्याएं बताई। कहा कि महलकपुर रोड पर लगातार चोरियां हो रही हैं। कई फैक्ट्री ऐसी हैं, जहां तीन माह के अंदर चोरों ने पांच बार कूमल लगाए हैं। व्यापारियों ने सड़क पर लाइट की व्यवस्था करवाने के साथ ही चोरियों के खुलासे की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष गजराज जैन, सेक्रेट्री अनुराग अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।