Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsExcise Department Head Constable Dies of Heart Attack in Moradabad

राह चलते हेड कांस्टेबल को आया हार्ट अटैक, मौत

Moradabad News - आबकारी विभाग के हेड कांस्टेबल संदीप सिंह की मुरादाबाद में हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास बेसुध मिले थे। ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 4 Feb 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
राह चलते हेड कांस्टेबल को आया हार्ट अटैक, मौत

आबकारी विभाग के बस्ती निवासी हेड कांस्टेबल की मुरादबाद कोतवाली क्षेत्र में राहचलते हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई। वह मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने गेट नंबर दो के पास सड़क किनारे बेसुध मिले थे। ट्रैफिक पुलिस ने नजर पड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बस्ती जिले के हररिया थाना क्षेत्र के अशोकपुरी निवासी संदीप सिंह(42) पुत्र मनीराम यूपी आबकारी विभाग में हेड कांस्टेबल थे। वर्तमान में उनकी तैनाती संभल जिले के गुन्नौर में चल रही थी। परिवार में पत्नी ममता और 14 साल का एक बेटा है। बताया कि मंगलवार सुबह करीब दस बजे संदीप सिंह सराहनपुर से ट्रेन से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यहां ट्रेन से उतरने के बाद बस पकड़ने के लिए ट्रेन से उतरकर बाहर सड़क पर आ रहे थे। स्टेशन रोड पर मुरादाबाद स्टेशन के गेट नंबर दो के पास पहुंचे थे तभी अचानक गश खाकर गिरे और बेसुध हो गए। जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी की नजर पड़ी तो उसने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी वार्ड में देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जेब में मिली आईडी की मदद से पुलिस ने पहचान की और परिजनों और उनके विभाग के लोगों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में कोतवाली की बुधबाजार चौकी प्रभारी राजबेंद्र कौर पुलिस टीम के साथ पहुंचीं। आबकारी विभाग के भी तमाम लोग मोर्चरी पर पहुंचे। दोपहर बाद परिवार के लोगों के आने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। इस संबंध में सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि आबकारी के हेड कांस्टेबल की मौत हुई है। पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें