Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादExcellence Rewarded at Krishna International School Ceremony

बच्चों को सर्वाधिक अंक लाने के लिए किया प्रोत्साहित

ठाकुरद्वारा में कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मोहित कुमार ने बच्चों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 18 Nov 2024 06:25 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार रहे। खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार, विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान व प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अपने वक्तव्य में मोहित कुमार ने बच्चों को आगे आकर समाज में सक्रिय रूप से सहभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान ने भी बच्चों को और ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई करने तथा वार्षिक परीक्षाओं में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। कक्षा प्री-नर्सरी में आरव ने प्रथम, अवनी गोला ने द्वितीय तथा रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5(आइंस्टीन) में काव्यांश चौहान ने प्रथम, लवेश यादव ने द्वितीय तथा मोहम्मद जैद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8(अर्जुन) में जहारा ने प्रथम, आरिशा ने द्वितीय तथा परिधि पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर वरुण राय, बीआरसी समन्वयक दमन चौहान, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें