छब्बीस जनवरी की उमंग पर हावी होगा एग्जाम फीवर
Moradabad News - इस बार यूपी बोर्ड के स्कूलों में 26 जनवरी की उमंग पर हावी पड़ रहा है एग्जाम फीवर। यह सब कुछ बोर्ड परीक्षा से लेकर प्री-बोर्ड की डेटशीट में बदलाव की वजह से हो रहा है। छह फरवरी से यूपी बोर्ड की...
इस बार यूपी बोर्ड के स्कूलों में 26 जनवरी की उमंग पर हावी पड़ रहा है एग्जाम फीवर। यह सब कुछ बोर्ड परीक्षा से लेकर प्री-बोर्ड की डेटशीट में बदलाव की वजह से हो रहा है। छह फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। ऐसे में प्री-बोर्ड और अन्य कक्षाओं की फाइनल परीक्षाओं का संचालन 15 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाना है। एग्जाम के प्रेशर की वजह से बच्चे विभिन्न सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से बच रहे हैं। अंबिका प्रसाद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. मनोज कुमार का कहना है कि परीक्षाओं की वजह से 26 जनवरी की तैयारी में दिक्कत आ रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए काफी कम बच्चे अपना नाम दे रहे हैं। 25 और 27 जनवरी को विभिन्न कक्षाओं का पेपर होने की वजह से रिहर्सल तो बिल्कुल ही संभव नहीं है। ऐसे में सांस्कृतिक कार्यक्रम कम किए गए हैं। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेश मिश्र का कहना है कि परीक्षा की वजह से छब्बीस जनवरी की तैयारियों में बच्चे कम रुचि दिखा रहे हैं। ऐसे में जिन बच्चों की तैयारियां पहले से है उनकी प्रस्तुति कराई जाएगी। साथ ही कुछ जूनियर कक्षाओं के बच्चों व शिक्षकों को कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।