स्मार्ट क्लास की गुणवत्ता पर भी उठे सवाल
Moradabad News - जिले के 38 राजकीय विद्यालयों में वीडियो रिकॉर्डिंग रूम की स्थापना की गई है, जिसमें स्मार्ट टीवी, कैमरे और माइक लगाए गए हैं। ई-पाठशाला के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा...
वीडियो रिकॉर्डिंग रूम की स्थापना के साथ ही जिले के 38 राजकीय विद्यालयों में भी स्मार्ट टीवी, कैमरे व माइक लगाए गए थे। ई-पाठशाला के साथ इन सभी विद्यालयों को कनेक्ट कर एक साथ जोड़ा गया, जिससे हर कॉलेज के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था का लाभ ले सकें। साथ ही रिकार्डेड वीडियो से भी अपने विषय के बारे में बेहतर जानकारी हासिल कर सकें। नाम न छापने की शर्त पर एक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि ऑनलाइन क्लास में बच्चों को बैठाने के लिए कभी ग्रुप में कोई मैसेज ही नहीं पड़ता। इसके अलावा कनेक्टिविटी के साथ ही माइक से आवाज नहीं जाती और पिक्चर क्वालिटी भी काफी डल आती है। ऐसे में बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मुहिम पर झटका सा लगा है। स्मार्ट क्लास की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए।
आनन-फानन लगा दी वीडियो रिकॉर्डिंग रूम के लिए शिक्षकों की ड्यूटी
जीजीआईसी लाइनपार में बनाए गए वीडियो रिकॉर्डिंग रूम में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी बच्चों को फायदा न मिलने की खबर आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने प्रकाशित की थी। इस पर विभाग जाग गया और शिक्षकों की ड्यूटी चार्ट बनाकर उन्हें लेक्चर व रिकॉर्डिंग करने के आदेश दिए हैं।
शुक्रवार को हिन्दुस्तान ने ‘लाखों की वीडियो लैब, 10 दिन ही चलीं कक्षाएं खबर प्रकाशित की थी। 25 सितंबर को स्थापित इस लैब के निर्माण में विधायक निधि का प्रयोग किया गया था। लाखों रुपये खर्च कर दिए गए, लेकिन बच्चों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा था। खबर छपी तो शिक्षकों को बाकायदा आदेश दे दिया गया कि वे मिशन ई-पाठशाला के तहत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा दें। डीआईओएस सर्वेश कुमार ने बाकायदा पत्र लिखकर रोस्टरवाइज शिक्षकों की ड्यूटी भी लगा दी है। कहा कि 27 दिसंबर से अपने टर्म पर एक शिक्षक दो वीडियो लेक्चर रिकॉर्ड करेगा। शिक्षक ड़्यूटी चार्ट के अनुसार जीजीआईसी में निर्धारित समय पर पहुंचकर लेक्चर रिकॉर्ड करेंगे। डीआईओएस ने यह भी आदेशित किया है कि अग्रिम आदेश तक यही व्यवस्था चलती रहेगी। साथ ही हिदायत देते हुए कहा कि यह कार्य डीएम व सीडीओ की प्राथमिकता में है, इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरतें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।