पर्यावरण जागरूकता को लेकर दिलाई गई शपथ
Moradabad News - बिलारी में ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुर काशी में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर पर्यावरण जागरूकता के लिए आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह ने पर्यावरण संरक्षण की...
बिलारी। ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुर काशी में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को पर्यावरण जागरूकता के रूप में मनाया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है। प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वैभव राघव तथा द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मनोज प्रताप सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के संरक्षण के लिए शपथ दिलाई। महाविद्यालय स्टाफ में डॉ. अशोक कुमार, डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ,डॉ. संजय कुमार, डॉ. जितेंद्र मिश्रा, डॉ. अरशद अली, आलोक गुप्ता, हरवीर यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।