Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsEntrepreneurs will now get triple industrial road networking

उद्यमियों को अब मिलेगी ट्रिपल इंडस्ट्रियल रोड नेटवर्किंग

Moradabad News - मुरादाबाद। शहर के उद्यमियों को फैक्ट्री स्थापित करने को नक्शा पास कराने की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। संभल रोड के साथ ही उन्हें रामपुर रोड और कांठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 13 Oct 2020 07:10 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। शहर के उद्यमियों को फैक्ट्री स्थापित करने को नक्शा पास कराने की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। संभल रोड के साथ ही उन्हें रामपुर रोड और कांठ रोड पर इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नेटवर्किंग की सहूलियत मुरादाबाद विकास प्राधिकरण मुहैया कराएगा। प्राधिकरण अब उद्यमियों के लिए मास्टरप्लान में चिन्हित इंडस्ट्रियल एरिया में महत्वाकांक्षी रोड नेटवर्किंग की योजना तैयार कर रहा है। सहआयुक्त नगर नियोजक विवेक भास्कर ने बताया कि रोड नेटवर्किंग के लिए अब संभल रोड के साथ ही कांठ रोड और रामपुर रोड का इंडस्ट्रियल एरिया भी शामिल कर लिया गया है। संभल रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में साढ़े पांच सौ एकड़ जमीन पर सड़कों का नेटवर्क इंडस्ट्री लगाने के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप तैयार करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। एमडीए के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण के इस प्रोजेक्ट के कार्यान्वित होने से उद्यमियों को फैक्ट्री लगाने के लिए नक्शा पास कराने में आसानी होगी। इसके एवज में उद्यमियों से लिए जाने शुल्क से जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि रामपुर रोड और कांठ रोड के इंडस्ट्रियल एरिया में भी रोड नेटवर्किंग से उद्यमियों को तीन छोर पर इंडस्ट्री लगाना आसान हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें