Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsEmpowering Women Akanksha Committee Visits Kasturba Gandhi Residential School

साइबर क्राइम से बचने को छात्राओं ने दी नाट्य प्रस्तुति

Moradabad News - आकांक्षा समिति ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का दौरा किया। अतिथियों ने छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 2 Jan 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on

आकांक्षा समिति मुरादाबाद की ओर से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर में भ्रमण किया गया। अतिथियों ने छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक भी किया, साथ ही छात्राओं से रूबरू होकर उनसे बातचीत कर विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया। आकांक्षा विकास समिति की अध्यक्ष मंडलायुक्त की पत्नी गरिमा सिंह, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की पत्नी स्नेहा साहू, मुख्य विकास अधिकारी की पत्नी डॉ. रेनू सिंह ने बतौर अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया,जहां छात्राओं ने उनका पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। नारी सशक्तिकरण के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साइबर क्राइम पर आधारित लघु नाटिका और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में वाद-विवाद, पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही जूडो और योग के माध्यम से बेटियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। मुख्य अतिथि गरिमा सिंह ने आकांक्षा समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बेटियों को सशक्त बनाने के लिए सभी के सहयोग का आह्वान किया। कहा कि छात्राओं को अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित छात्राओं के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगर को आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त होने पर प्रशंसा की। अतिथियों द्वारा छात्राओं को ट्रैकसूट और जूते भी वितरित किए गए, जिसके बाद विद्यालय का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही बच्चों के साथ भोजन भी किया गया। इस दौरान एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह, बीएसए विमलेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, डीसी बालिका रजत भटनागर, बीईओ डॉ. वंदना सैनी, वार्डन डॉ. पूर्णिमा पाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें